NainitalUttarakhand

हल्द्वानी : जिलाधिकारी के प्रयासों से दो बाढ़ सुरक्षा कार्यो हेतु 15.77 लाख स्वीकृति

हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासों से राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि से सिंचाई विभाग को दो बाढ़ सुरक्षा कार्यो हेतु 15.77 लाख स्वीकृति हुए। जिलाधिकारी बंसल ने बताया कि रामनगर विकास खण्ड मे मौहल्ला कौशल्यापुरी टेडा रोड मे भूस्खलन की रोकथाम हेतु सुरक्षात्मक कार्यों हेतु अधिशासी अभियन्ता सिंचाई रामनगर को 6.96 लाख, व हाथीखाल दमुवांढूगा बरसाती नाले से बाढ़ से भूमिकटाव एवं आवासीय भवनों के खतरे की रोकथाम हेतु अधिशासी अभिन्यन्ता सिंचाई हल्द्वानी द्वारा प्रस्तुत पनियाली नाले के दायें तट पर स्थित गोतपांगु की बरसाती गधेरे से आबादी की सुरक्षा हेतु सीसी ब्लाक वाल एवं वायरक्रेट का निर्माण हेतु 8.81 लाख, राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि से स्वीकृत हुए।

जिलाधिकारी ने निर्माण संस्थाओं को निर्देश दिये कि आवंटित धनराशि का व्यय स्वीकृत योजना मे ही किया जाए तथा अतिरिक्त बजट की प्रत्याशा मे स्वीकृत धनराशि से अधिक व्यय कदापि नही किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्वता के लिए सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यदायी संस्था कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व व समाप्त के उपरान्त कार्यों की फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायेंगे, कार्य की सत्यता एवं गुणवत्ता का प्रमाणीकरण उपजिलाधिकारी द्वारा कराया जायेगा। इसके उपरान्त ही पूर्ण भुगतान किया जायेगा। कार्य योजना की लागत, मद सम्बन्धित बोर्ड भी लगाया जाए।

अल्मोड़ा : शराब के नशे में धुत्त युवती ने सरेआम उतारे कपड़े, नग्न हो काटा हंगामा, दो पक्षों में जमकर मारपीट, पढ़िये पूरी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती