Almora Breaking: बैंक लोन चुकता करने को चुराए 14 लाख के आभूषण

— पुलिस ने 05 घंटे में खोला लाखों की चोरी का राज, चोर गिरफ्तार — गांव के टैक्सी चालक ने दिया चोरी की बड़ी घटना…

— पुलिस ने 05 घंटे में खोला लाखों की चोरी का राज, चोर गिरफ्तार

— गांव के टैक्सी चालक ने दिया चोरी की बड़ी घटना को अंजाम

— पुलिस टीम को एसएसपी ने दिया पांच हजार रुपये का इनाम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के करीब स्थित ग्राम शैल एनटीडी में एक घर में गत मंगलवार को हुई चोरी की बड़ी घटना का खुलासा पुलिस ने एफआईआर होने के 05 घंटे के भीतर कर दिया। साथ ही चोरी के 14 लाख कीमत के सोने—चांदी के जेवरात बरामद कर लिये और चोर को गिरफ्तार कर लिया। चोर निकटवर्ती गांव का टैक्सी चालक निकला। उसने​ अपना अपराध कबूल करते हुए खुलासा ​किया​ ​कि बैंक का लोन चुकता करने के लिए उसने यह कदम उठाया।

क्वारब : यातायात नियमों के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई, धड़ाधड़ चालान

गत मंगलवार शाम मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने तत्काल संज्ञान लेते हुए इस चोरी का शीघ्र खुलासा करने व चोर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन ओशीन जोशी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश यादव को तत्काल टीम गठित करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक ओशिन जोशी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। साथ ही एसओजी ने संदिग्ध लोगों को चिह्नित करते हुए जानकारियां जुटाकर छानबीन शुरु की गई। तब एसओजी व अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने इस चोरी के खुलासे को संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान स्यालीधार बैंड से पहले तलाड़बाड़ी को जाने वाली कच्ची सड़क के पास 01 युवक स्यालीधार की ओर आ रहा था। उस पर संदेह होने पर उसकी तलाशी ली गई, तो उसके बैग से सोने-चांदी के आभूषण व 01 कैमरा मिला। जिसकी कीमत 14 लाख रुपये बताई गई है। सख्ती से पूछताछ करने पर युवक ने चोरी का अपराध कबूला। चोरी का माल कब्जे में लेते हुए चोरी के आरोपी 25 वर्षीय युवक कमलेश काण्डपाल पुत्र मोहन चन्द्र कांडपाल, निवासी ग्राम व पोस्ट दरमाट, तहसील व जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली अल्मोड़ा में पंजीकृत चोरी के अभियोग धारा 380, 454, 411 भादवि के तहत आवश्यक कार्यवाही की गई।

लोन चुकाने को की चोरी

पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह बोलेरो टैक्सी चलाता है और उस पर बैंक का काफी लोन है, इसी लोन को भरने के लिए उसने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया और ग्राम शैल में राजेश कुमार नन्दा व उनके परिवार का घर में नहीं होने का फायदा उठाया।
रुद्रपुर ब्रेकिंग : एसएसपी ने कई पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर, जाने किसे कहा भेजा

कल हुई थी चोरी

21 जून 2022 की सांय थाना अल्मोड़ा अंतर्गत ग्राम शैल एनटीडी निवासी राजेश कुमार नन्दा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ने कोतवाली अल्मोड़ा में एफआईआर दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उनके घर से अज्ञात व्यक्ति ने दिनदहाड़े ताला तोड़कर 14 लाख रुपये की कीमत के सोने—चाँदी के आभूषण व अन्य सामान चोरी कर लिया।
नैनीताल : कमिश्नर रावत ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण कार्यों की समीक्षा की

ये था चोरी का माल

सोने के आभूषण-02 मंगलसूत्र, 01 हार, 04 हाथ के कंगन, 02 मांग टीका, 02 नथ, 01 जोड़े कान के डबल झुमके, 01 जोड़े कान के गोसे, 01 जोड़े कान के झाले, 01 जोड़े कान के लटकनदार टॉप्स, 01 हाथ का ब्रेसलेट, 01 अंगूठी, 01 कान का नगदार टॉप्स, 03 नाक की फुल्ली, 170 ग्राम चांदी के आभूषण— 02 जोड़े पाजेब, 02 जोड़े बिछिया, 01 गले की चेन और 01 यासिका कम्पनी का कैमरा

पांच हजार का इनाम

SSP ALMORA ने 05 घंटे के भीतर ही 14 लाख के आभूषणों की चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 5,000 रुपए नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई। इस पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी सुनील धानिक, एनटीडी चौकी इंचार्ज बिशन लाल, उप निरीक्षक सौरभ कुमार भारती, कांस्टेबिल खुशाल राम, दिनेश नगरकोटी, राजेश भट्ट व संदीप सिंह शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *