बागेश्वर में होगा 13वां राष्ट्रीय कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन

बागेश्वर। 13वां राष्ट्रीय कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन इस बार बागेश्वर में होगा। स्थानीय एक होटल में आयोजित बैठक में रविवार को यह निर्णय लिया गया। यह…


बागेश्वर। 13वां राष्ट्रीय कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन इस बार बागेश्वर में होगा। स्थानीय एक होटल में आयोजित बैठक में रविवार को यह निर्णय लिया गया। यह सम्मेलन 25 से 27 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें कुमाऊंनी भाषा को जिंदा रखने पर मंथन होगा।

नरेंद्रा प्लेस में आयोजित बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट जमन सिंह बिष्ट ने की। उन्होंने कहा कि पहरू पत्रिका राष्ट्रीय कुमाऊं भाषा सम्मेलन का आयोजन प्रतिवर्ष करती है। 13वां सम्मेलन बागेश्वर में कराया जा रहा है। डा. हयात सिंह रावत ने कहा कि कुमाऊंनी भाषा के राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए जिले के भाषा प्रेमियों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। जिसमें तमाम जिलों के प्रेमी भागीदारी करेंगे। प्रकटेश्वर सृजन मंच और वृक्ष प्रेमी किशन मलड़ा सम्मेलन की रूपरेखा तय करेंगे। उन्हें मुख्य संयोजक बनाया गया।


तीन दिनों तक आयोजित होने वाली सम्मेलन में कुमाऊंनी भाषा के साहित्याकर, भाषाविद, भाषा प्रेमियों को आमंत्रित किया जाएगा। नरेंद्र खेतवाल सभागार आदि की सुविधांए प्रदान करेंगे। बैठक में रमेश प्रकाश पर्वतीय, दीप पांडे, डा. शैलेंद्र धपोला, डा. गोपाल कृष्ण जोशी, डा. केएन कांडपाल, विनोद प्रकाश, डा. केएस रावत, डा. राजीव जोशी, डा. हरीश दफौटी, मोहन धामी, भाष्कर नेगी, डा. रवींद्र कोहली, नितिन जोशी, आकाश कुमार आदि मौजूद थे।

Uttarakhand Breaking : हिंदू संगठनों ने फूंका ​सलमान खुर्शीद का घर, हिंदुत्व पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *