HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: 343 राजस्व गांवों की 139 डीपीआर स्वीकृत

Almora News: 343 राजस्व गांवों की 139 डीपीआर स्वीकृत

—जल जीवन मिशन योजना से 67 हजार घर आच्छादित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बुधवार को जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने जिला कार्यालय सभागार में बैठक लेकर जल जीवन मिशन की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिला स्तरीय समिति ने 12 करोड़ 62 लाख 43 हजार रुपये लागत की कुल 343 राजस्व गांवों के लिए 139 योजनाओं की डीपीआर स्वीकृत की।

जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन अन्तर्गत वर्तमान तक जिले में हुए कार्यों की कार्यदायी संस्थाओं पेयजल निगम, जल संस्थान एवं सिंचाई विभाग के अफसरों से जानकारी ली। उन्हें अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जिले में अब तक कुल 1311 योजनाओं की डीपीआर जिला स्तर पर स्वीकृत की गई थी, जिसमें से कार्यदायी संस्थाओं ने कुल 1304 योजनाओं में टैण्डरिंग प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य शुरू किया और वर्तमान तक 40 करोड़ 92 लाख रुपये लागत की कुल 391 योजनायें पूरी हो चुकी हैं। जनपद में कुल 01 लाख 31 हजार 238 घरों को पेयजल से आच्छादित करने का लक्ष्य था, इसके सापेक्ष अब तक 67 हजार 36 घरों को आच्छादित कर दिया गया है, जो लक्ष्य के सापेक्ष 51 प्रतिशत है।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि एटीआर रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही करते हुए संबंधित ठेकेदारों को 15 मई, 2022 तक शत-प्रतिशत भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पेयजल विभाग को निर्देश दिए कि वर्तमान में य​दि किसी कारणवश जिले के विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल संयोजन नहीं है या पानी नहीं आ रहा है, तो शिक्षा एवं बाल विकास विभाग के साथ निरीक्षण कर वहां पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में सीडीओ नवनीत पाण्डे, सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्रा फर्त्याल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments