उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ लगातार गिरता नजर आ रहा है जिससे लोगों को राहत मिलने लगी है, साथ ही प्रदेश सरकार भी कई राहत के साथ अनलॉक की तरफ बढ़ती जा रही है। प्रदेश में आज फिर कोरोना कर्फ्यू को 29 जून तक बढ़ा दिया है, हालांकि सरकार ने इस कोविड कर्फ्यू में बड़ी ढील दी है।
बात करतें है आज की कोरोना रिपोर्ट की तो आज प्रदेश में कोरोना के 136 नए मामले मिले है और 4 मरीजों की मौत हुई है। वहीं आज कोरोना से जंग जितने वालों की संख्या 206 रही। प्रदेश में अभी भी 3136 एक्टिव केस है जिनका प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अबतक राज्य में कोरोना से 7035 मरीजों की मौत हो चुकी है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 53, टिहरी गढ़वाल में 21, हरिद्वार में 9, नैनीताल में 3, उधम सिंह नगर में 11, पौड़ी गढ़वाल में 4, उत्तरकाशी में 22, रुद्रप्रयाग में 10, पिथौरागढ़ में 4, चंपावत में 5, चमोली में 1, बागेश्वर और अल्मोड़ा में एक भी नया मरीज नहीं मिला है।
अन्य खबरें
Almora : उफनाई नदी में बह गया युवक, 07 किमी दूर बरामद हुआ शव, परिजनों में मचा कोहराम
Unlock-4 Delhi : कल से खुलेंगे बार-रेस्टोरेंट, मेट्रो अभी भी 50% कैपेसिटी के साथ- पढ़े नई गाइडलाइन
ताजा समाचार के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈