बद्दी ब्रेकिंग : तीन दिन से लापता 13 वर्षीय लवकुश का नहीं लगा कोई सुराग, पुलिस की जांच जारी

बद्दी। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के वार्ड नंबर 3 सराज माजरा से एक 13 वर्षीय प्रवासी बच्चे के लापता होने का मामला…




बद्दी। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के वार्ड नंबर 3 सराज माजरा से एक 13 वर्षीय प्रवासी बच्चे के लापता होने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि 13 वर्षीय लवकुश नाम का प्रवासी बच्चा अपने घर से खेलते-खेलते अचानक कहीं गायब हो गया। इस बारे में जब परिवार वालों को पता लगा तो उनके द्वारा अपने रिश्तेदारों एवं आसपास बच्चे के दोस्तों और जान पहचान वालों के पास पता किया लेकिन बच्चे का कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लग पाया। आपको बता दें कि बच्चा 3 दिन पहले लापता हुआ था और उसके बाद पीड़ित परिवार द्वारा महिला पुलिस थाना बद्दी में बच्चे के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए लापता बच्चे के परिजनों ने बताया कि बच्चा अपने घर में खेल रहा था अचानक खेलते-खेलते बच्चा कहीं गायब हो गया जिसको लेकर उनके द्वारा पहले सगे संबंधियों एवं रिश्तेदारों के यहां पता किया गया लेकिन कहीं पर भी बच्चे का पता नहीं लग पा रहा है उन्होंने कहा कि महिला पुलिस थाना बद्दी में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया है और पुलिस से भी पीड़ित परिवार द्वारा बच्चे को जल्द ढूंढने की गुहार लगाई गई है।

पीड़ित परिवार का कहना है कि बच्चे को ढूंढने के लिए वह दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और 3 दिन बीत जाने के बावजूद भी बच्चे का कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लग पा रहा है पीड़ित परिवार का इस दौरान रो-रोकर हाल बेहाल है क्योंकि 13 वर्षीय बच्चा जिस परिवार से लापता हुआ है उस परिवार का दर्द वही लोग जानते हैं फिलहाल पीड़ित परिवार द्वारा स्थानीय लोगों एवं पुलिस प्रशासन से बच्चे को जल्द ढूंढने में मदद की गुहार लगाई जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *