Big News Bageshwar: तीन मकान क्षतिग्रस्त होने से 13 लोग हुए बेघर, छह मोटरमार्ग हुए बंद

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले में रुक-रुक बारिश का दौर जारी है। जिसके कारण तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 13 परिवार बेघर हैं और उन्होंने…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले में रुक-रुक बारिश का दौर जारी है। जिसके कारण तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 13 परिवार बेघर हैं और उन्होंने पड़ोसियों के घर में शरण ली है। जबकि छह मोटर मार्ग आवागमन के लिए बंद हैं। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

शनिवार को बारिश के कारण अतिवृष्टि से परकोटी गांव निवासी जोगा राम पुत्र लुगाड़ी राम का आवासीय मकान ध्वस्त हो गया है। परिवार के छह सदस्यों ने घर छोड़ दिया है और पड़ोसियों के यहां शरण ली है। उड़खुली गांव निवासी दुर्गा राम पुत्र रतन राम का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रभावित ने भाई के घर में शरण ली है। बिलौरीझाल निवासी मोहन राम पुत्र हिम्मत राम का मकान आंशिक क्षतिग्रस्त हो गया है। परिवार के छह सदस्य बेघर हो गए हैं। उधर, गरुड़-द्यौनाई, असों-बकसूना, कंधार-सिरमोली-लोहागड़ी, बिजोरीझाल-ओखलसों, सिमगड़ी समेत छह मोटर मार्ग आवागमन के लिए बंद हो गए हैं। बंद सड़कों को खोलने के लिए लोडर मशीनें लगाई गई हैं।

इधर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून के अनुसार आठ और नौ अगस्त को भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी अधिकारी और कर्मचारियों को कार्यस्थल पर बने रहने को कहा गया है। जिला और तहसीलों में स्थापित कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित किए जा रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *