हल्द्वानी। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को है, और आज से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले दिन हल्द्वानी स्थित आरओ दफ्तर में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं कराया। इस दौरान 13 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। सपा नेता शुएब सिद्दीकी व आप प्रत्याशी समित टिक्कू के नाम से लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे जबकि भाजपा नेता जितेन्द्र मेहता ने एक नामांकन पत्र खरीदा। News WhatsApp Group Join Click Now
रिटर्निंग ऑफिसर ऋचा सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मजिस्ट्रेट दफ्तर में 13 लोग नामांकन पत्र खरीदने पहुंचे। जबकि किसी भी व्यक्ति ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान कोविड प्रोटोकाल का सख्ती के साथ पालन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान नियमों का पूरी तरह से पालन करें।
उन्होंने बताया कि शनिवार व रविवार को अवकाश के चलते नामांकन नहीं हो सकेंगे। अब नामांकन की प्रक्रिया 24 से 28 जनवरी तक संपन्न कराई जाएगी। 26 जनवरी को अवकाश के चलते भी नामांकन प्रक्रिया नहीं हो सकेगी।
चुनावी हलचल: कपकोट में फूटी कई भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी, 39 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा
बस हादसा, अपडेट : खाई में गिरी बारात की बस, दूल्हे की बुआ—भाई समेत 03 की दर्दनाक मौत