सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस ने जिले में फिर 129 लोगों को नियम विरुद्ध कार्य करते पकड़ा और उनका चालान कर जुर्माना वसूला। इनमें 38 लोग सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने व पिलाने वाले शामिल हैं।
गौरतलब है कि एसएसपी प्रदीप कुमार राय के सख्त निर्देश पर जिले के थानों व चौकियों अंतर्गत पुलिस का ‘इवनिंग स्टॉर्म’ अभियान चल रहा है। जिसके तहत हर सांय होटल, ढाबों, ठेलियों व सार्वजनिक स्थानों तथा ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है और औचक चेकिंग की जा रही है। इसी आकस्मिक चेकिंग में गत सांय 38 लोग उक्त स्थानों पर शराब पीते व पिलाते मिले। इसके अलावा सड़क पर बिना हेलमेट, बिना लाईसेन्स, रैश ड्राइविंग, नशे में वाहन चलाने, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 91 वाहन चालक मिले। इस पर 04 वाहन सीज कर लिये गए जबकि 91 चालकों का चालान किया गया। कुल 129 चालान हुए और उससे 56,000 रूपये जुर्माना वसूला गया।