👉 शासन, प्रशासन, जनता सब बेपरवाह 👉 कैंची धाम में आ रही भीड़ पर उठ रहे सवाल
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। गरमपानी क्षेत्र में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। आज सीएचसी में हुए परीक्षण में एक 12 साल का बालक कोरोना संक्रमित पाया गया है। शासन स्तर पर कोई गाइडलाइन जारी नहीं किये जाने के कारण आम जनता कोरोना संक्रमण के प्रति बेपरवाह बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार को एक 12 वर्षीय बालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इससे पूर्व भी यहां लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं। इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि आम जनता के लिए शासन स्तर पर आज की तारीख तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। जिस कारण अधिकांश लोग कोरोना के खतरे को भांप तक नहीं पा रहे हैं।
वहीं, आम नागरिकों का यह भी कहना है कि कैंची धाम में जिस तरह से पर्यटकों का जमावड़ा हो रहा है वह कोविड संक्रमण की दृष्टि से घातक हो सकता है। इधर स्वास्थ्य महकमे से जुड़े लोग भी दबी जुबान कोरोना को लेकर बरती जा रही लापरवाही की शिकायत कर रहे हैं। देखना यह है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व स्थानी शासन व प्रशासन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर कब एक्शन मोड में आता है।