सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले में रुक-रुक का बारिश हो रही है। सुबह भारी बारिश के कारण जिले की 12 सड़कें आवागमन के लिए बंद हो गई हैं। जिससे दस हजार से अधिक जनसंख्या प्रभावित हो गई है। सरयू का जलस्तर बढ़ गया है और पंपिंग योजनाएं भी प्रभावित होने लगी हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रास्तों को भारी नुकसान हुआ है। दुग नाकुरी, कपकोट, कांडा आदि स्थानों पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।
जिले में रविवार सुबह से बारिश हो रही है। जिसके कारण धरमघर-सनगाड़-बास्ती, असों-बसकुना, कपकोट-पिंडारी ग्लेशियर, बालीघाट-दोफाड़ से चीरा-बेड़ू, बालीघाट-धरमघर, कमेड़ीदेवी-भैसूड़ी, कपकोट-कर्मी-बघर, रिखाड़ी-बाछम, खड़लेख-भनार, चीराबगड़-पोथिंग, तोली, धरमघर-माजखेत, फरसाली, कपकोट-कर्मी, शामा-लीती-गोगिना, शामा-नौकोड़ी, मुनार बैंड-सूपी, कपकोट-लीली मोटर मार्ग बंद हो गए हैं। कई टैक्सियां गांवों में फंसी हुई हैं। जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई है। हालांकि जिला प्रशासन ने लोडर मशीन लगाकर सड़कों को खोलने का जिम्मा उठाया है। बारिश होने से व्यवधान पैदा हो रहा है। सरयू नदी में पनी कठायतबाड़ा और खरेही पंपिंग योजना भी प्रभावित हो गई है। नदी में भारी मात्रा में सिल्ट आने से पानी ठीक से फिल्टर नहीं हो पा रहा है। जिससे गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है।