Breaking News: अल्मोड़ा जिले में 12 और बागेश्वर में 03 नये कोरोना संक्रमित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर
अल्मोड़ा जिले में आज 12 लोगों की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है। ये सभी केस नगर क्षेत्र को छोड़कर विभिन्न विकासखंडों के हैं। उधर बागेश्वर जनपद में आज कोरोना संक्रमण के 03 नये केस आए हैं।
अल्मोड़ा: जिले में आज आए कुल 12 नये केसों में से हवालबाग, धौलादेवी व चौखुटिया विकासखंडों का 01—01, ताकुला ब्लाक के 02 तथा रानीखेत व ताड़ीखेत ब्लाक के 03—03 केस शामिल हैं। जिले में अब तक कुल 11,792 कोरोना संक्रमित केस आए। जिनमें से 11,578 केस डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके हैं। अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 76 है। अब तक अल्मोड़ा जनपद में 138 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
बागेश्वर: जिले में आज भी कोरोना संक्रमण के 03 नए मामले आए, जबकि 14 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 26 रह गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि आज जिले से कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 465 सैंपल भेजे गये हैं। एक्टिव केसों में से 05 लोगों का उपचार कोविड अस्पताल में चल रहा है और शेष 21 घर में आईसोलशन में हैं। अब तक जिले में 49 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है।