HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: धर्म रक्षा दिवस पर 11 युवाओं ने ब्लड बैंक को दिया...

अल्मोड़ा: धर्म रक्षा दिवस पर 11 युवाओं ने ब्लड बैंक को दिया खून

— धर्म जागरण समन्वय एवं विक्टोरिया गोल्डन का आयोजन पर रक्तदान शिविर का आयोजन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: धर्म जागरण समन्वय एवं विक्टोरिया गोल्डन परिवार ने मिलकर आज राष्ट्र अराधक स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस पर जिला अस्पताल अल्मोड़ा में रक्तदान शिविर आयोजित किया। जिसमें युवाओं ने 11 यूनिट खून ब्लड बैंक को दिया और कई युवाओं ने भविष्य में रक्तदान करने के लिए अपना पंजीकरण कराया।

इस मौके पर कुमाऊं संयोजक अरविंद चंद्र जोशी ने कहा कि धर्म रक्षा दिवस पर इस माह अलग-अलग तिथियों में संत पूजन, हवन, भंडारे, सनातम धर्म गोष्ठी, गौ सेवा आदि कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। शिविर में खून देने वालों में धर्म जागरण समन्वय के कुमाऊं संपर्क प्रमुख सुनील कुमार, विजय भट्ट, आशीष भारती, केएस अधिकारी, मनीष टम्टा, वीरेंद्र चंद्र आर्या, गिरीश चंद्र पांडे, त्रिभुवन महर, विक्रम सिंह बिष्ट, प्रथम बोरा, नीरज सिंह पवार आदि शामिल रहे। इस मौके पर कुमाऊं परियोजना प्रमुख मनोज सिंह पवार, मातृशक्ति जिला संयोजिका प्रो.आराधना शुक्ला, मातृशक्ति प्रमुख गंगा जोशी, जिला संयोजक दीपक वर्मा, नगर संपर्क प्रमुख सूरज वाणी, नगर संयोजक दीप चंद्र जोशी, जिला संघ चालक किशन गुरुरानी, नगर धर्म रक्षा संयोजक नीरज सिंह पवार, चंदन लटवाल, राहुल खोलिया, ललीत कनवाल, कमल डसीला, प्रशांत कुमार, नितिन खोलिया उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub