सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला मुख्यालय के निकटवर्ती राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग (अल्मोड़ा) में कार्यक्रम आयोजित कर ‘माधवी भट्ट मैमोरियल स्कॉलरशिप’ का वितरण किया गया। यह छात्रवृत्ति कक्षा—9 की 11 छात्राओं ने प्राप्त की।

विद्यालय के रसायन विज्ञान प्रवक्ता एवं एटीएल इंचार्ज डॉ. कपिल नयाल ने बताया कि यह छात्रवृत्ति डॉ. दर्शना जोशी व प्रसिद्ध भौतिकशास्त्री व विज्ञानशाला के संस्थापक ड़ॉ. विजय वेणुगोपाल द्वारा अपनी बुआ माधवी भट्ट की स्मृति में प्रदान की जाती है। जो विद्यालय की उन छात्राओं को प्रदान की जाती है, जिन्होंने कक्षा—9 में गणित विषय का चयन किया हो। उनके प्रोत्साहन के लिए यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसके लिए कुल 5500 रुपये की छात्रवृत्ति वितरित की गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नवनीत कुमार पांडेय ने इसके लिए डॉ. दर्शना व डॉ. वेणुगोपाल के इस प्रयास की सराहना की है। कार्यक्रम में डॉ. कपिल नयाल समेत तारा दत्त भट्ट, बाराती लाल यादव, प्रदीप सलाल, धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडेय, कमलेश जोशी, सुनीता बोरा, भावना वर्मा, सुमन पाठक व नवीन वर्मा उपस्थित थे।