—जिले से 07 बालक व 05 बालिकाएं मेरिट सूची में शामिल
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आज घोषित उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल परीक्षाफल में अल्मोड़ा जिले के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। प्रदेश की हाईस्कूल की मैरिट सूची में अल्मोड़ा जनपद के 12 बच्चों ने जगह बनाई है। इस दफा मेरिट हाईस्कूल की मेरिट सूची में जगह बनाने में जिले में बालिकाएं पीछे रही, जबकि जिले से बालकों ने मेरिट सूची में दबदबा बनाया। हाईस्कूल की मेरिट सूची में जिले से सिर्फ 05 लड़कियां स्थान बना पाई जबकि 07 लड़के मेरिट सूची में शामिल हैं और हाईस्कूल में जिला टॉपर विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा अल्मोड़ा का छात्र राजकमल प्रसाद रहा है।
हाईस्कूल मेरिट सूची में अल्मोड़ा जिले से टॉपर रहे राजकमल प्रसाद ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ नौवीं रैंक पाई है। उन्होंने अधिकतम अंक 500 में से 485 अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया है। इनके अलावा अल्मोड़ा जिले से हाईस्कूल मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले 10 अन्य बच्चे शामिल है। अल्मोड़ा जिले से हाईस्कूल मेरिट सूची में नाम दर्ज करने वाले विद्यार्थियों में विवेकानंद इंटर कालेज अल्मोड़ा के राजकमल ने नौंवी रैंक पाई है। जीआईसी भनोली, अल्मोड़ा की छात्रा दीपिका ने 96.80 अंक लेकर 10 वीं रेंक प्राप्त की है।
इनके बाद इसी विद्यालय के हिमांशु बिष्ट ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ 14वीं रैंक, एचएसएस कसारदेवी अल्मोड़ा की रिया मेहरा ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ 14वीं रैंक, विवेकानंद वीएमएचएसएस रानीखेत अल्मोड़ा के छात्र दीपेश कांडपाल ने 95.60 प्रतिशत अंकों के साथ 16वीं, विवेकानंद इंटर कालेज अल्मोड़ा के मानस डोबाल, पियूष खोलिया व एचएसएस कसारदेवी अल्मोड़ा की सौम्या रायल ने 95.20—95.20 अंकों के साथ 18वीं, जीजीआईसी अल्मोड़ा की संस्कृति बिष्ट व विवेकानंद इंटर कालेज अल्मोड़ा के जलज सिंह बिष्ट ने 94.80 प्रतिशत अंक लेकर 20वीं, बाल विकास विद्या मंदिर एचएसएस भाटकोट अल्मोड़ा की निहारिका पंत ने 94.60 प्रतिशत अंक लेकर 21वीं तथा गोपेश्वर बाल एनएचएसएस दौलाघट अल्मोड़ा के मयंक जोशी ने 93.80 प्रतिशत अंक लेकर 25वीं रैंक प्राप्त कर नाम रोशन किया है।
जारी हुआ 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट | Uttarakhand Board Result 2022
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट : 10वीं में मुकुल सिलस्वान और 12वीं में दिया राजपूत ने किया उत्तराखंड टॉप
अल्मोड़ा ब्रेकिंग : 12वीं में GIC अल्मोड़ा के कमल बिष्ट ने किया टॉप, पढ़िये जनपद से कौन रहे टॉपर्स