Almora Breaking: जिले के 11 ब्लाकों में चुने जाएंगे 1037 ग्राम पंचायत सदस्य व 42 प्रधान

—उप निर्वाचन की समय—सारणी जारी, 27 जून को मतदान सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा जिले के 11 विकासखंडों में 1037 ग्राम पंचायत सदस्यों समेत 42 ग्राम…




—उप निर्वाचन की समय—सारणी जारी, 27 जून को मतदान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा


अल्मोड़ा जिले के 11 विकासखंडों में 1037 ग्राम पंचायत सदस्यों समेत 42 ग्राम प्रधानों व 01 क्षेत्र पंचायत सदस्य के रिक्त पदों के लिए उप चुनाव होगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने समय—सारणी जारी कर दी है। जिसके अनुसार 27 जून 2022 को मतदान व 29 जून, 2022 को मतगणना होगी।

मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड द्वारा 8 जून 2022 को जारी अधिसूचना में जनपद अल्मोड़ा में 581 ग्राम पंचायतों में 1037 सदस्यों, 42 ग्राम पंचायत प्रधानों एवं 01 क्षेत्र पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन की समय सारणी जारी की गयी है।
ये है समय—सारणाी

मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि 13 जून, 2022 एवं 14 जून, 2022 को प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों को जमा होंगे। 15 जून, 2022 को सुबह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक नाम निर्देश पत्रों की जांच, 16 जून, 2022 को प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापसी, 17 जून, 2022 को सुबह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक चुनाव चिह्न आंवटन, 27 जून, 2022 को प्रात: 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतदान एवं 29 जून, 2022 को सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना की प्रक्रिया होगी।
यहां होंगे प्रधान के चुनाव

मुख्य वि​कास अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड हवालबाग के ग्राम पंचायत महतगॉव, केस्ता, सैंज, बिन्तोला, पाखुड़ा, विकासखण्ड धौलादेवी के ग्राम पंचायत रौल, मलाड़, आरा सल्पड़, विकासखण्ड भैसियाछाना के ग्राम पंचायत कुमोली, विकासखण्ड ताकुला के ग्राम पंचायत पोखरी, भैसड़गॉव, विकासखण्ड ताड़ीखेत के ग्राम पंचायत खड़खेत, डढूली, पस्तौडावार, हडोली, सलोनी, पालीनदुली, सुनियाकोट, विकासखण्ड सल्ट के ग्राम पंचायत जालीखान, पनुवाद्योखन, ड्यौना, विकासखण्ड स्याल्दे के ग्राम पंचायत गुदलेख, तल्ला भाकुड़ा, खाल्यों, विकासखण्ड द्वाराहाट के ग्राम पंचायत उभ्याड़ी, डढोली, काण्डे, दलमोटी, सिमोली, रियूनी (नैनी), पिनोली, विकासखण्ड चौखुटिया के ग्राम पंचायत माडकूबाखल, बोहरागॉव, उडलीखान, कबडोली, जैंठा, विकासखण्ड भिकियासैंण के खरक, पड्यूला, बम्योली, निगराली, विकासखण्ड लमगड़ा के क्वेटा, बचकाण्डे में में ग्राम पंचायत प्रधान के रिक्त पदों के लिए निर्वाचन होना है। इसके अतिरिक्त विकासखण्ड ताकुला के बजेल में क्षेत्र पंचायत सदस्य के रिक्त पद पर निर्वाचन होना है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के लिए सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी (रिटर्निंग आफिसर) नामित किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *