जवाहर नवोदय में शत-प्रतिशत परिणाम, 10th में लक्षिता राणा के 97.3 प्रतिशत

📌 इंटर में हर्षित तिवारी व दिव्य प्रकाश जोशी प्रथम सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी नैनीताल का कक्षा 10 और कक्षा 12 CBSE…

जवाहर नवोदय में शत-प्रतिशत रहा परिणाम

📌 इंटर में हर्षित तिवारी व दिव्य प्रकाश जोशी प्रथम

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी नैनीताल का कक्षा 10 और कक्षा 12 CBSE बोर्ड परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में लक्षिता राणा ने 97.3 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, इंटर में विज्ञान से हर्षित तिवारी 96.17 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम रहे। वाणिज्य में दिव्य प्रकाश जोशी ने 89.33 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान पाया।

विद्यालय के प्राचार्य राजसिंह ने बताया कि इस वर्ष कक्षा 10 में 78, कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में 43 एवं वाणिज्य वर्ग मे 32 छान-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। उप प्राचार्या प्रभा वर्मा ने बताया कि कक्षा 10 में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थानों क्रमश : लक्षिता राणा (97.3%), निखिल देओपा (96.2%) व आयुब कुमार मौर्या (96%) रहे।

कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः हर्षित तिवारी (96.17%), नरेन्द्र सिंह धोनी (89%) व अंजली राजपूत (88.83%) रहे।

कक्षा 12 वाणिज्य वर्ग ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः दिव्य प्रकाश जोशी (89.33%), कार्तिक भलाड़ (88.67) व करन वर्मा (88.33%) रहे। उल्लेखनीय है कि इन दिनों विद्यालय में ग्रीष्म कालीन अवकाश चल रहा है। रिजल्ट आने के बाद विद्यालय परिसर में रह रहे तमाम सदस्यों ने मिलकर खुशियां मनाई। जिसमें नारायण सिंह धर्मशक्तू, कैसर अली, नीलू जोशी आदि शामिल रहे। तमाम लोगों ने बेहतरीन रिजल्ट आने पर विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी हैं।

अल्मोड़ा के शारदा पब्लिक स्कूल का रहा उत्कृष्ट परिणाम


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *