सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त सुविधाएं हों या नहीं अथवा सटीक उपचार हो या नहीं। मगर ओपीडी व जांच संबंधी रेट हर बार बढ़ा दिए जाते हैं। इस बार भी नये साल से यहां सरकारी अस्पतालों में चार्जेज में फिर 10 प्रतिशत रेट बढ़ा दिए हैं।
नववर्ष के साथ ही सरकारी अस्पतालों में इलाज 10 फीसदी महंगा हो गया है। जिला अस्पताल अल्मोड़ा में अब ओपीडी पर्ची बढ़े रेट के हिसाब से 28 रुपये में कटेगी। इसके अलावा एक्सरे, अल्ट्रासाउंड तथा अन्य जांचों में आने वाले खर्चें में 10 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है। कमोवेश यही स्थिति यहां महिला और बेस अस्पताल की है। इससे लोगों में कुछ नाखुशी है। वह इसलिए कि हर साल उपचार को महंगा तो बना दिया जा रहा है, मगर सुविधाएं पूर्व की तरह अपनी जगह पर हैं। कुछ नई मशीनें लग जाने के अलावा स्वास्थ्य सेवाओं में कोई बड़ी बेहतरी नहीं आ सकी है। कई सालों बाद भी यहां स्वास्थ्य सेवाएं अपने ढर्रे पर ही रह गई हैं।
अल्मोड़ा न्यूजः नये साल में अस्पतालों में इलाज के रेटों में नयापन, चार्जेज में 10 प्रतिशत बढ़ोत्तरी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासरकारी अस्पतालों में पर्याप्त सुविधाएं हों या नहीं अथवा सटीक उपचार हो या नहीं। मगर ओपीडी व जांच संबंधी रेट हर बार बढ़ा…