सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर
अल्मोड़ा व बागेश्वर जनपद में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार काफी कम तो हुई है, मगर संक्रमण से पूरी तरह मुक्ति नहीं मिली है। ऐसे में सावधान रहना नितांत जरूरी है। आज अल्मोड़ा जनपद में कोरोना के 10 नये पॉजिटिव केस आए जबकि बागेश्वर आज कोई नया केस नहीं मिला।
अल्मोड़ा: जिले में आज कुल 10 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। इनमें से हवालबाग ब्लाक के 05 और द्वाराहाट, धौलादेवी, भिकियासैंण, सल्ट व देघाट क्षेत्र के 01—01 केस शामिल हैं। अब तक जिले में कुल 11,812 केस पॉजिटिव आए और इनमें से 11,610 केस डिस्चार्ज/ माइग्रेट हो गए। अब एक्टिव केसों की संख्या 64 है। अब तक जिले में कुल 138 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
बागेश्वर: जिले में आज कोरोना पॉजिटिव का कोई नया केस नहीं मिला, जबकि 07 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 17 है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि आज जिले से कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 200 सैंपल भेजे गये हैं। अब तक जिले में एक्टिव सभी 17 लोग घर में आइसोलेशन में हैं।
गजब : बैंक जाना लेकिन संभल कर, यहां गार्ड ने मास्क नहीं पहनने पर ग्राहक को मारी गोली