HomeHimachalबद्दी न्यूज: 9 लाख 98 हजार की लागत से बनने वाले पार्क...

बद्दी न्यूज: 9 लाख 98 हजार की लागत से बनने वाले पार्क का प्रधान सरोज ने रखा नींव पत्थर

बद्दी। दून हल्के की ग्राम पंचायत मलपुर में सिप्ला कंपनी द्वारा मंदिर परिसर में पार्क का निर्माण किया जा रहा है। जिसका बुधवार को पंचायत प्रधान सरोज देवी ने विधिवत नींव का पत्थर रखा। उपरला मलपुर में 9 लाख 98 हजार की लागत से बनने वाले इस पार्क को सिप्ला कंपनी सीएसआर के तहत बना रही है। पंचायत प्रधान सरोज देवी ने कंपनी के कार्यों की सराहना की व कहा कि गांव में आसपास कहीं पार्क न होने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। उन्होंने सिप्ला कंपनी का सीएसआर योजना के तहत गांव में पार्क में बनाने के लिए धन्यवाद किया।
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कैप्टन डीआर चंदेल ने कहा कि सिप्ला कंपनी क्षेत्र में पौधारोपण, गरीब लोगों को दवाईयां व अन्य समाजिक हित में कार्य करती है जोकि बहुत ही सराहनीय है। डीआर चंदेल ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए अन्य उद्योगों को भी आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि जब से मलपुर में यह उद्योग स्थापित हुआ है तब से लेकर आज तक कभी भी गांव के लोगों से कंपनी का कभी कोई विवाद नहीं हुआ और तो और कंपनी अपने परिसर के अलावा अपने आसपास के क्षेत्र में भी सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखती है, जिसके लिए उन्होंने कंपनी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा इस पार्क के निर्माण से जहां स्थानीय बुजुर्गों को काफी लाभ मिलेगा, वही बच्चों को भी खेलने के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा।
इस अवसर पर पंचायत के उपप्रधान गुरदास चंदेल, राजपूत कल्याण सभा के सदस्य कैप्टन डीआर चंदेल, मोहन लाल चंदेल, गुरनाम सिंह, पंच श्याम लाल, राष्ट्रीय मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, मंदिर कमेटी प्रधान रामकरण, पंच धर्मपाल, मोहन लाल चंदेल, मास्टर हरिचंद, टोनी, खुशी राम, चांद राम, हरमन चौधरी, सुरेश चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments