HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : एक्शन मोड में रेलवे, अतिक्रमण हटाने के लिए जारी किया...

हल्द्वानी : एक्शन मोड में रेलवे, अतिक्रमण हटाने के लिए जारी किया नोटिस

हल्द्वानी| इस ठंड के मौसम में हल्द्वानी में रेलवे की जमीन का मुद्दा गरमाया हुआ हैं। रेलवे एक्शन मोड में है, रेलवे ने अवैध निर्माण हटाने को लेकर नोटिस जारी कर दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि 7 दिन के अंदर जगह खाली कर दे, नहीं तो जबरदस्ती अतिक्रमण हटाएगा। उस पर आने वाला खर्च कब्जेदारों से वसूला जाएगा। बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद बनभूलपुरा से अवैध निर्माण हटाने को तैयारी शुरू हो गई है।

बीते दिन ही रेलवे की टीम ने पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में बनभूलपुरा अतिक्रमण क्षेत्र की ड्रोन मैपिंग की। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि दो घंटे तक ड्रोन से काम किया गया, जिसके बाद रेलवे ने अपनी भूमि से जुड़े सभी हिस्सों की मैपिंग पूरी कर ली। ड्रोन के माध्यम से भवनों की पूरी फोटो और वीडियोग्राफी हो चुकी है।

हाईकोर्ट के आदेश पर बनभूलपुरा क्षेत्र से रेलवे की करीब 78 एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाया जाना है। इस दौरान अतिक्रमण की जद में करीब 4365 घर आ रहे हैं। जाहिर है बड़ी कार्रवाई के दौरान शांति व्यवस्था बरकरार रखना पुलिस और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती रहेगी। इसके लिए लगातार बैठक कर रणनीति बनाई जा रही है।

दिल्ली शर्मसार…कार सवार लड़कों ने लड़की को 4 KM तक घसीटा, दर्दनाक मौत

इस मामले से संबंधित खबरें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub