Almora News: बंद घर में दविश देकर पकड़ी 08 पेटी अवैध शराब, एक पकड़ा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में नशे के धंधेबाजों पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है। इसी क्रम में एसओजी अल्मोड़ा व एफएसटी की साझा टीम ने छापेमारी कर निकटवर्ती राजस्व क्षेत्र नगरखान में एक घर से 08 पेटी अवैध शराब बरामद की है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा कायम किया है।
आज एसओजी अल्मोड़ा एवं एफएसटी की संयुक्त टीम राजस्व क्षेत्र नगरखान पहुंची, जहां उसने राजेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र कुंवर सिंह के बंद मकान में दविश दी। जहां से कुल 08 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद शराब की कीमत करीब 50 हजार रुपये आंकी गई है। मामले पर उक्त आरोपी के खिलाफ थाना दन्या में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। संयुक्त टीम में मजिस्ट्रेट हरीश सिंह बिष्ट, एसआई ललित दिगारी, कांस्टेबिल अनिल सिंह, संदीप व दिनेश नगरकोटी शामिल थे।