सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां धौलादेवी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा खेती के सिद्धि तोक में गैस सिलेंडर के रिसाव से कमरे में सो रही छह माह की मासूम बच्ची की जलकर मौत हो गई। वहीं पूरा मकान जलकर खाक हो गया। गत दिवस अत्यंत गमगीन माहौल में बच्ची का पोस्टमार्टम हुआ और शव परिजनों को सौंप दिया गया।
बतया जा रहा है कि गोपाल राम पुत्र मोहन राम दिल्ली में किसी होटल में नौकरी करते हैं। इन दिनों वह घर आये थे। घर पर उनके पिता मोहन राम, मां मोहिनी देवी, पत्नी सुनीता, ढाई वर्ष का बेटा लक्की और छह माह की बेटी प्रिया रहते हैं। गत दिवस मोहन राम किसी विवाह समारोह में गये थे। सुबह के समय उनकी पत्नी सुनीता देवी बाथरूम में ढाई साल के बेटे को नहला रही थीं, तभी अचानक गैस सिलेंडर के रिसाव से घर पर आग लग गई। जब तक सुनीता देवी बाहर आई तो मकान आग की लपटों में घिर चुका था।
कमरे में उनकी 6 माह की बच्ची प्रियंका पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई। बेबस मां जब चीखी—चिल्लाई तो ग्रामीणों ने पानी डाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वह नाकाम रहे। जिसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंची और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरा मकान जल चुका था और मासूम बच्ची भी आग की भेंट चढ़ गई, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।इस भीषण अग्निकांड में गोपाल राम का सब बर्बाद हो चुका है। सारा सामान जलकर खाक हो गया है। प्रभावित परिवार अब पड़ोसियों के यहां रहने को मजबूर है।