Breaking NewsPithoragarhUttarakhand
बिग ब्रेंकिंग : विवाह समारोह में शामिल हुए 5 युवकों की सरयू नदी में डूबने से मौत, दुल्हन पक्ष के बताये जा रहे हैं सभी मृतक

पिथौरागढ़ जनपद अंतर्गत शेरा घाट में हुए एक हृदयविदारक हादसे में विवाह समारोह में शामिल हुए पांच युवकों की नहाते वक्त सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गणाईं गांव से शेरा उर्फ बडोली गांव में यह युवक दुल्हन को पहुंचाने आए थे। यह पांचों युवक दुल्हन के परिवार के बताये जा रहे हैं।
घटना को लेकर अधिक विवरण नही मिल पाया है। जैसे ही इस घटना की अधिक जानकारी मिलती है अपडेट दिया जायेगा।