National Championship में हिस्सा लेंगे Almora के 05 बॉलीबाल खिलाड़ी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
रानीखेत के 05 बॉलीबाल खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है, जो कि अगले माह देहरादून जायेंगे। इन खिलाड़ियों ने पूर्व में भी 02 बार नेशनल चैंपियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है। इन खिलाड़ियों में ग्राम डाबर, रानीखेत निवासी बॉलीबाल खिलाड़ी तेजस बिष्ट सहित वीर शिवा स्कूल रानीखेत के कुल पांच खिलाड़ी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि इंडियन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में उत्तराखंड स्टेट फेडरेशन की Under-17 Volleyball Championship में अल्मोड़ा जनपद की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया है। बेहतरीन प्रदर्शन पर वियरशिवा स्कूल (रानीखेत) के 05 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के लिए चुने गए हैं।
ज्ञात रहे कि बाजपुर (ऊधम सिंह नगर) में बीती 08 व 09 नवंबर को स्टेट फेडरेशन की वॉलीबाल चैंपियनशिप हुई थी। इसमें अल्मोड़ा जिले की टीम में शामिल रानीखेत के शुभम् आर्या, पीयूष जलाल, तेजस बिष्ट, आदित्य कुमार व आयुष जीना का चयन national competition के लिए हुआ है। चैंपियनशिप अगले माह देहरादून में होनी है।
बालीबाल के यह सभी खिलाड़ी 10वीं व 11वीं के छात्र हैं और पूर्व में 02 बार राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का गौरव बढ़ा चुके हैं। खिलाड़ियों बताया कि टूर्नामेंट में प्रदेशभर की 11 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया था। इधर विधायक करन माहरा, प्रधानाचार्य वियरशिवा संगीता अधिकारी, खेल शिक्षक राजेश जोशी सहित तमाम खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। हम सीएनई परिवार की ओर से इन सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।