सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना संक्रमण की द्वितीय लहर के दौरान लोगों की मदद करने में अहम् भूमिका निभाने वाले पुलिस कार्मिकों को प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर सराहनीय सेवा सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है। इनमें अल्मोड़ा पुलिस के 05 जवान शामिल हैं।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा पुलिस के सम्मानित होने वाले 05 जवानों में उप निरीक्षक अनीश अहमद (थानाध्यक्ष भतरोंजखान) व उप निरीक्षक सुनील धानिक (चौकी प्रभारी मासी), कांस्टेबिल महेन्द्र सिंह गनघरिया, इन्द्र कुमार व ललित मोहन शामिल हैं। इन्होंने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अपनी ड्यूटी के दायित्व निभाने के अतिरिक्त मृत कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के दाह संस्कार, बीमारों को अस्पताल पहुंचाने, लाकडाउन में जरूरतमंदों के घर तक राशन पहुंचाने, लोगों को दवा दिलाने जैसे सराहनीय कार्य किया है। अब इसी जनसेवा का प्रतिफल है कि उन्हें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सराहनीय सेवा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।