BageshwarUttarakhand
Bageshwar News: विद्या ज्योति स्कीम के तहत 05 छात्राओं को मिली छात्रवृत्ति
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कैनरा बैंक ने विद्या ज्योति स्कीम के तहत अनुसूचित जाति की 05 मेघावी छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। बैंक के स्थानीय प्रबंधक हरी सिंह रावत एवं उनके सहयोगियों द्वारा बालिका इंटर कालेज बागेश्वर की 03 छात्राओं मनीषा (कक्षा 8), मोनिका लोबियाल (कक्षा 9) व पायल (कक्षा 10) को 5000 हजार की धनराशि तथा 02 छात्राओं काजल (कक्षा 6) व प्रिया आर्या (कक्षा 7) को 2500 की धनराशि वितरित की। उन्होंने बताया कि अपनी कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली अनुसूचित जाति की छात्राओं को विद्या ज्योति स्कीम के तहत छात्रवृत्ति दी जाती है। उन्होंने बच्चो को बैंक की योजनाओं की भी जानकारी दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य शोभा, सजंय बिष्ट, सुभाष, सरोज टम्टा, पिंकी गोस्वामी, अंजू कालाकोटी, विद्या व पूजा लोहमी आदि उपस्थित थे।