— नियमों के उल्लंघन पर ठोका 10 हजार का जुर्माना
— संयुक्त टीम ने चेक किए होटल व होम स्टे
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
उपजिलाधिकारी, पुलिस व पर्यटन अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार को काण्डा, विजयपुर तथा धरमघर क्षेत्र के होम स्टे व होटलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक होटल में उत्तराखंड पर्यटन एवं यात्रा व्यवसाय की धारा-15 के अंतर्गत नियमावली के उपबंधो का उल्लंघन होता पाया गया। इस होटल में चार साल पुराने अग्निशमन यंत्र पाये जाने व रेट लिस्ट प्रदर्शित नहीं होने पर 10 हजार की जुर्माना ठोका।
संयुक्त टीम द्वारा 05 होम स्टे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए सभी को निर्धारित नियमावली का पालन करने के साथ ही अग्निशमन यंत्रों को अपडेट रखने व पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार करने व उन्हें पारंपरिक भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न पंजिकायें को अपडेट व साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मोनिका, पुलिस उपाधीक्षक अशोक सिंह परिहार, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या आदि मौजूद थे।