ठाकुरद्वारा क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी से वन महकमा हरकत में आया
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: ठाकुरद्वारा वार्ड में गुलदार की चहलकदमी बढ़ने से वन विभाग हरकत में आया है। वन विभाग ने यहां चार ट्रेस कैमरे लगाए हैं। जिससे गुलदार की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है। वन विभाग निगरानी कर रही है।
नीलेश्वर क्षेत्र में बीते दिनों एक महिला पर गुलदार ने झपटने की कोशिश की। इसके अलावा वह पालतू कुत्तों को भी मारने लगा। जिसके बाद ठाकुरद्वारा और नीलेश्वर में दहशत फैल गई। नागरिकों ने वन विभाग से संपर्क किया। नीलेश्वर में दो और ठाकुरद्वारा में दो ट्रेस कैमरे लगाए गए हैं। गुलदार की प्रत्येक गतिविधि पर वन विभाग नजर रख रहा है। एक दिन पूर्व लगे ट्रेस कैमरे की जद में बुधवार की सुबह तक गुलदार नहीं आ सका है।
रेंजर श्याम सिंह करायत ने बताया कि टीम लगातार गश्त कर रही है। ठाकुरद्वारा में कूड़ादान है। जिस पर लोग मांस की हड्डी आदि निस्तारित कर रहे हैं। उसके आसपास गुलदार अधिक दिख रहा है। उन्होंने लोगों से मांस और हड्डी आदि को फेंकने के बजाए मिट्टी में गाड़ने को कहा है। उन्होंने कहा कि गुलदार से सावधानी बरतनी जरूरी है। इधर, ग्रामीण हरीश जोशी ने कहा कि गुलदार के भय से बच्चों ने कोचिंग जाना छोड़ दिया है।