अल्मोड़ा: शराब पीकर हुड़दंग करते 04 गिरफ्तार, स्कूटी चलाता नशेड़ी भी पकड़ा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: गत दिवस थाना सोमेश्वर क्षेत्रांतर्गत ग्राम दाड़िमखोला में होली में शराब पीकर झगड़ा—फसाद कर हुड़दंग मचा रहे 04 लोगों को पुलिस ने…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: गत दिवस थाना सोमेश्वर क्षेत्रांतर्गत ग्राम दाड़िमखोला में होली में शराब पीकर झगड़ा—फसाद कर हुड़दंग मचा रहे 04 लोगों को पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। इधर अल्मोड़ा में नशे में धुत एक स्कूटी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

सोमेश्वर थाना पुलिस ने दाड़िमखोला गांव निवासी दीपक कुमार, सुनील कुमार, दर्शन राम व मनोज राम को गिरफ्तार किया। इधर शराब के नशे में धुत होकर स्कूटी में रैश ड्राइविंग कर रहे व्यक्ति को इंटरसेप्टर टीम ने गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी इंटरसेप्टर जीवन सिंह सामंत की टीम ने चेकिंग के दौरान केमू स्टेशन अल्मोड़ा के पास स्कूटी संख्या UK 01A 2114 के चालक हिम्मत साही पुत्र नर बहादुर साही निवासी ग्राम/नगरपालिका लालू, जिला कालिकोट, नेपाल हाल कोसी अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया, जो करबला की ओर से रैश ड्राइविंग करते हुए आ रहा था। उसकी स्कूटी भी सीज कर ली।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *