हल्द्वानी ब्रेकिंग : मोबाइल लूट कर भागे 02 शातिर बदमाश, पुलिस ने धर दबोचे

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी बनभूलपूरा पुलिस ने मोबाइल लूट कर भागे 02 शातिर चोरों को महज 24 घंटे के भीतर लूटे गये मोबाइल के साथ गिरफ्तार…




सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

बनभूलपूरा पुलिस ने मोबाइल लूट कर भागे 02 शातिर चोरों को महज 24 घंटे के भीतर लूटे गये मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर दिया है। दोनों शातिर अपराधी हैं और इन पर पूर्व से ही मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 सितंबर, 2022 को मोहित मेहता पुत्र जीवन सिह मेहता निवासी देवला मल्ला गौलापार थाना काठगोदाम द्वारा 20 सितंबर, 2022 की रात्रि 2 बजे करीब स्वयं का मोबाइल फोन लावा कम्पनी को 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरगलिया रोड रेलवे क्रासिंग के पास से छीनकर भाग जाने के संबंध में थाना हाजा पर धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। विवेचना उनि मनोज यादव सुपुर्द की गई‌।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –

अज्ञात चोरों द्वारा मोबाइल छीन कर भाग जाने की सूचना पर एसएसपी नैनीताल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी को जरूरी निर्देश दिये गये। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा उप निरीक्षक मनोज द्वारा हमराही पुलिस कर्मियों की मदद से पतारसी सुरागरसी करते हुऐ मोबाइल लूट कर भागने वाले दो आरोपियों फरीद पुत्र सगीर अहमद, निवासी इन्द्रानगर ठोकर बडी रोड वार्ड नंबर 33 थाना वनभूलपुरा (नैनीताल) उम्र 28 वर्ष तथा नदीम पुत्र मौ. अनीस निवासी छोटी रोड इन्द्रानगर निकट चैनल गेट वार्ड नंबर 31 थाना बनभूलपुरा (नैनीताल) उम्र 20 वर्ष को इन्द्रानगर ठोकर से रेलवे पटरी की ओर लूट के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी नदीम पूर्व में भी चोरी के अपराधों में व फरीद अवैध स्मैक की तस्करी में जेल जा चुका है।

अपराधिक इतिहास नदीम –
1- भादवि थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल

2- धारा—4/25 शस्त्र अधिनियम थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल

3- फरीद का अपराधिक इतिहास –

1 – धारा—29 NDPS ACT. थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल

बरामदगी का विवरण- आरोपी के कब्जे से 01 अदद मोबाइल एन्ड्रायड लावा कम्पनी बरामद हुआ।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, उप निरीक्षक मनोज कुमार यादव व कांस्टेबल मुनेन्द्र कुमार, सुनील कुमार शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *