HealthNainitalPoliticsUttarakhand
लालकुआं न्यूज : युवा मोर्चा ने बिंदुखत्ता में लगाया रक्तदान शिविर
लालकुआं। ग्रीनवुड स्कूल बिंदुखता में युवा मोर्चा के महामंत्री सोनू सुयाल के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कोरोना जैसी महामारी में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा पूरे नैनीताल जनपद में जगह-जगह रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। बिष्ट ने बताया कि नैनीताल जिले से अब तक 500 यूनिट रक्तदान कर दिया गया है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी, सोशल मीडिया के प्रदेश सह प्रभारी लक्ष्मण खाती, जिला महामंत्री प्रदीप जनोंटी, जिला उपाध्यक्ष भरत नेगी, जिला मंत्री संजीव शर्मा, दिनेश खुल्बे, जिला संयोजक देवेंद्र बिष्ट, जगदीश पंत, बलवंत खोलिया, देवेंद्र बिष्ट व मनोज बसनायत आदि उपस्थित थे