— ईओ ने दूध पिलाकर तुड़वाया युकां जिलाध्यक्ष का उपवास
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नगर पालिका द्वारा व्यापारियों से यूजर चार्जेज लेने के निर्णय पर पालिका एक सप्ताह के भीतर बैठक बुलाकर पुनर्विचार करेगी। पालिका ने युकां जिलाध्यक्ष समेत व्यापारियों को यह आश्वासन दिया है। जिसके बाद कवि जोशी का उपवास समाप्त हो गया है।
नगर पालिका द्वारा व्यापारियों से यूजर चार्जेज वसूलने के आदेश पारित होने के बाद से युवक कांग्रेस इस मुददे पर आंदोलनरत है। हस्ताक्षर अभियान व कुमाउं कमिश्नर को ज्ञापन भेजने के बाद भी पालिका अपने निर्णय पर अडिग रही, तो युवक कांग्रेस का पारा चढ़ गया और युकां जिलाध्यक्ष कवि जोशी ने गत दिवस 24 घंटे का उपवास शुरू कर दिया था। आज गुरूवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजदेव जायसी के आश्वासन के बाद उपवास समाप्त हुआ।
अधिशासी अधिकारी ने कहा कि इस मुददे पर पालिका एक सप्ताह के भीतर बैठक आयोजित करेगी। जिसमें यूजर चार्जेज पर व्यापारियों की मांग पर चर्चा की जाएगी। जिस पर कवि जोशी ने उपवास समाप्त किया। जोशी ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर बैठक में व्यापारियों के हित
को देखते हुए यूजर चार्जेज वापस नहीं लिया, तो पुनः बाजार बंद जैसे ठोस निर्णय लिए जाएंगे।इस दौरान पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, व्यापार संघ अध्यक्ष हरीश सोनी, लक्ष्मी धर्मसत्तू, अंकुर उपाध्याय, ईश्वर पांडे आदि उपस्थित थे।