युवाओं को एकजुटता से संघर्ष को आगे आना होगा: बॉबी पवार

कुमाऊं दौरे पर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष, अल्मोड़ा में युवाओं से मिले
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार इनदिनों बेरोजगारों व प्रदेश के क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करने और युवा शक्ति को एकजुट करने के लक्ष्य से कुमाऊं के दौरे पर हैं। इसी क्रम में गत रविवार को वह अल्मोड़ा पहुंचे और उनका राष्ट्र नीति प्रमुख विनोद तिवारी और उनकी टीम ने उनका स्वागत किया। महत्वपूर्ण चर्चा में उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, जब युवाओं को एकजुट होकर अपनी लड़ाई लड़ने के लिए आगे आना होगा।
बॉबी पवार ने अल्मोड़ा में राष्ट्रनीति संगठन के प्रमुख विनोद तिवारी, युवा नेता विनय किरौला व अजय जोशी आदि युवाओं से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। जिसमें प्रमुख रुप से युवा शक्ति को संगठित करने भावी रणनीति को धार देने पर मंत्रणा हुई। उन्होंने प्रदेश के राजनैतिक संकट और युवाओं के मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि इसके लिए लड़ाई लड़ने की जरुरत है और युवा शक्ति को संगठित होकर संघर्ष करना होगा। उन्होंने इस संबंध में सुझाव भी लिये और कहा कि वह कुमाऊं के दौरे पर हैं और जगह—जगह युवाओं युवाओं से राय लेते हुए भावी रणनीति पर मंथन किया जा रहा है। उम्मीद जताई कि भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे और यह परिणाम ही राज्य की दिशा को बदलने का काम करेंगे। इस मौके पर विनोद तिवारी, विनय किरौला व अजय जोशी ने उन्हें युवाओं व राज्य के हित में हर संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे। इस चर्चा में बॉबी पवार के साथ राम कंडवाल बिट्टू, सुशील समेत कई सहयोगी समेत अल्मोड़ा से पंकज, दिनेश व राहुल शामिल थे।