BageshwarUttarakhand

कपकोट: पैराग्लाइडिंग नेशनल गेमों का युवाओं को मिलेगा लाभ— गढ़िया

✍️ तहसील सभागार में आयोजित विधायक ने की विकास कार्यों की समीक्षा

सीएनई रिपोर्टर, कपकोट: स्वरोजगार तथा साहसिक पर्यटन बढ़ेगा। पैराग्लाइडिंग नेशनल गेम आयोजित होंगे। जिसका स्थानीय युवाओं को भी लाभ मिलेगा। विधायक ने जिला पर्यटन विभाग को इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए। इसके अलावा उन्होंने सड़क, पुल, पेयजल, बिजली, आवासीय भवन, सिंचाई नहर समेत अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की।

तहसील सभागार कपकोट में आयोजित बैठक में विधायक सुरेश गढ़िया ने जिलाधिकारी आशीष भटगांई की उपस्थिति में विधानसभा में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। आपदा में हुई क्षतिग्रस्त कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। स्वीकृत 25 सड़कों के वन भूमि का स्पेशल केस बनाकर आनलाइन करने के निर्देश दिए। कहा कि आपदा के समय का मलबा सड़क किनारे पड़ा है। वह दुर्घटना का कारण्सा है। उसे हटाया जाए। पुलिस तथा एआरटीओ दुर्घटना संभावित स्थलों का चयन करेंगे। गिरेछीना में अस्थायी पुलिस चौकी बनाएं। तेज रफ्तार पर अंकुश लगाएं। दुर्गम गांव तक पहुंच रहे फेरीवालों को रोकें। उनका सत्यापन करें। सड़कों को गड्ढामुक्त बनाएं। सोराग मोटर पुल की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की। वनलेख, विजयपुर, धरमघर, रीमा में बिजली आपूर्ति सुचारू रखेंगे। क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों की मरम्मत का प्रस्ताव लाएं। कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को कलस्टर बेस से संचालित करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुमार आदित्य तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती