लालकुआं न्यूज: बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने के लिए युवाओं ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान, भेजेंगे सांसद भट्ट को
लालकुआं। विधानसभा क्षेत्र बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाये जाने कि माग को लेकर आज पूर्व विधायक प्रत्याशी रज्जी बिष्ट के नेतृत्व में दर्जानों युवाओं ने बिन्दुखता के खुरियाखत्ता क्षेत्र में नैनीताल ध्ऊधम सिंह नगर के लोकसभा सांसद अजय भट्ट के नाम हस्ताक्षर अभियान कि शुरुआत की।जिसमें राजस्व बनने मांग को प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बीते चार दशकों से राजस्व गांव की मांग करने वाली बिंदुखत्ता की जनता से पिछले विस चुनावों में भाजपा नेताओं ने राजस्व गाव बनाने का वायदा किया था, लेकिन साढ़े तीन साल से अधिक समय बीतने के बाद भी सत्तारूढ़ पार्टी के यहा के विधायक और राज्य सरकार ने बिंदुखत्ता राजस्व गांव के सवाल पर कोई ठोस पहल नहीं की है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का भेदभाव बिंदुखत्ता और अन्य खत्तावासियों के लिए साफ दिखाई दे रहा है ।

इसी को लेकर उनके द्वारा आज सासंद अजय भट्ट के नाम क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आगर जल्द ही प्रदेश कि डबल इजंन सरकार द्वारा बिन्दूखत्ता को राजस्व गांव घोषित नहीं किया तो बिन्दुखता वासियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा तथा अब इस मामले पर अनदेखी अब कतई बर्दास्त नहीं जाएगी।इस मौके पर युवा नेता ललित मेहता, गुड्डू कपकोटी, गौरव जोशी, राहुल मेहता, नवीन फुलारा, अजय गोस्वामी, मोहन कुडाई, प्रकाश कोश्यारी, केशर बिष्ट, सुरेश कुडाई सहित कई युवा मौजूद थे।
पिथौरागढ़, बिन ब्याहे हास्पिटल के बाथरूम में मां बनी नाबालिग, ऐसे खुला राज