—गरुड़ से निकला तो मोहान बैरियर पर पुलिस ने रोका
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एक युवक गरुड़ से अपने मौसा के एक लाख रुपये तथा मोटरसाइकिल लेकर चुपचाप चल दिया। इससे मौसा की बड़ी फजीहत हो गई। हालांकि सूचना पर पुलिस ने इस युवक को मोहान बैरियर पर रोक कर धनराशि व मोटरसाइकिल उसे मौसा के सुपुर्द कर दी गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामनगर के चिल्किया निवासी तौफिक रजा पुत्र नासिर हुसैन टीट बाजार गरुड़ निवासी अपने मौसा आफताब हुसैन पुत्र अनवर हुसैन के एक लाख रुपये की नगदी एवं मोटरसाइकिल लेकर चुपचाल कहीं चल दिया। इससे मौसा आफताब परेशान हो उठे। उन्होंने बागेश्वर जिले के थाना बैजनाथ को इसकी सूचना दी। थानाध्यक्ष बैजनाथ ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष भतरौंजखान अनीस अहमद को दी। उनके निर्देश पर पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया और मोहान बैरियर पर तौफिक रजा को रोककर पूछताछ की। इसके बाद उसके मौसा को गरुड़ से मोहान बैरियर पर बुलाया गया। जहां तौफिक रजा के पास से एक लाख रुपये व मोटरसाईकिल आफताब हुसैन के सुपुर्द किए। वहीं तौफिक रजा को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
GATE Exam : मोहित पंवार ने किया गौरवान्वित, GATE की GE परीक्षा में पहला स्थान