नारायण सिंह रावत
सितारगंज। नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन की ओर से वाल्मीकि समाज के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया। इसके लिये राधा कृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की ओर से 60 लोगों का इंटरव्यू हुआ। इसमें 40 लोगों का सिलाई और ब्यूटी पार्लर के स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही इनको स्वरोजगार के लिये बैंक से ऋण भी मुहैया कराया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित बैंक ऑफ इंडिया के एग्रीकल्चर अधिकारी नरेंद्र ने बताया कि चयनित लोगों को स्वरोजगार के लिए बैंक मदद करेगा। इस मौके पर राधा कृष्ण इंस्टीट्यूट की संचालिका रेखा ठाकुर, अनमोलप्रीत सिंह, अर्जुन, अविनाश व कैसर अली आदि मौजूद थे।