HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: नशाखोरी बढ़ने व ओवर स्पीड वाहनों पर यूथ कांग्रेस ने जताई...

बागेश्वर: नशाखोरी बढ़ने व ओवर स्पीड वाहनों पर यूथ कांग्रेस ने जताई आपत्ति

✍️ नाराज कार्यकर्ताओं ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, बालीघाट में पुलिस चौकी मांगी

सीएनई रिपोर्टर बागेश्वर: जिले में बढ़ते नशे के कारोबार व ओवर स्पीड पर यूथ कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कार्यकर्ताओं ने एसपी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बालीघाट में स्थायी पुलिस चौकी खोलने की मांग की है, ताकि शराब तथा चरस तस्करी पर लगाम लग सके।

जिलाध्यक्ष गोकुल परिहार के नेतृत्व में कार्यकर्ता शनिवार को एसपी चंद्रशेखर घोड़के से मिले। उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिले में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। इसके अलावा ओवर स्पीड पर भी लगाम नहीं लग पा रही है। बाइकर्स लगातार महिलाओं, बुजुर्गों एक छात्राओं को चोटिल कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे बाइकर्सों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से बालीघाट में स्थायी चौकी की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस पर भी अमल नहीं हो रहा है। इस कारण शराब तस्कररों की पौ बारह हो रही है। बाहरी राज्यों से शराब लाकर गांव-गांव में बेची जा रही है। उन्होंने तीनों मांगे जल्द पूरा करने की मांग की है। इस मौके पर सुनील कुमार, जयदीप कुमार, दिव्यांशु, हेम परिहार, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments