HomeUttarakhandAlmoraAlmora Breaking: नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाला युवक हरियाणा से दबोचा

Almora Breaking: नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाला युवक हरियाणा से दबोचा

—अल्मोड़ा पुलिस टीम ने कब्जे से छुड़ाई लड़की
—लगभग एक माह पूर्व किया था अपहरण
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा तहसील के राजस्व क्षेत्र डोबा से एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले युवक को अल्मोड़ा पुलिस टीम गुरुग्राम हरियाणा से गिरफ्तार कर ले आई। उसके कब्जे से नाबालिग लड़की छुड़ा ली है। इस 20 वर्षीय युवक गत 29 मई 2022 को लड़की को अपहरण कर भगा ले गया था।

29 मई 2022 को अल्मोड़ा तहसील के राजस्व क्षेत्र डोबा में 20 वर्षीय युवक सौरभ कुमार पुत्र राजपाल सिंह, निवासी ग्राम ढका, ब्लाक म्याऊं, तहसील दातागंज, जनपद बदायूं, उत्तर प्रदेश के खिलाफ धारा-366ए, 363, 376 भादवि व पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ। यह युवक एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर ले गया। इस संवेदनशील प्रकरण की विवेचना गंभीरतता को देखते हुये रेगुलर पुलिस को सौंपी गई। इसके बाद एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने विवेचना महिला थानाध्यक्ष बरखा कन्याल के सुपुर्द की और टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

गठित पुलिस टीम के अथक प्रयासों व सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस आखिर आरोपी तक पहुंच गई। 25 जून 2022 को पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी युवक सौरभ कुमार को गुरूग्राम हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया और अपहृत नाबालिग बालिका को उसके कब्जे से छुड़ा लिया। आरोपी को पुलिस यहां ले आई, जिसके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में महिला थानाध्यक्ष बरखा कन्याल, कांस्टेबिल माया देवी, पवन थ्वाल, नारायण रावल व मोहन बोरा शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub