BageshwarUttarakhand
बागेश्वर न्यूज़ : युवा समाजसेवी कर रहे अपने आस-पास फैली विषैली गाजर और कुरी घास को नष्ट
बागेश्वर। काफलीगैर तहसील के युवा समाजसेवी रोहित गोस्वामी ने अपने छोटे भाई कमल गोस्वामी के साथ मिलकर अपने आस-पास फैली विषैली गाजर और कुरी घास को नष्ट करने का अभियान शुरू कर दिया है। युवा समाजसेवी ने बताया कि वह अपने आसपास सफाई अभियान चलाते रहते हैं, अभी उन्होनें इस विषैली घास को अपने आसपास के लगभग 1 किलोमीटर के क्षेत्र तक नष्ट करने का लक्ष्य रखा है। रोहित को इस कार्य के लिए पिछले वर्ष गांधी जयंती पर अपने शिक्षा प्राप्त विद्यालयों द्वारा, राइंका काफलीगैर में कार्यरत शिक्षक संजय जनौटी द्वारा नगद 1000 रूपए की राशि व्यक्तिगत तौर पर प्रदान कर सम्मानित किया जा चुका है। रोहित के कार्यों की सोशल मीड़िया में भी लोगों ने प्रशंसा की। ? व्हाट्सएप ग्रुप click now ?