NainitalUttarakhand
कालाढूंगी न्यूज़ : गरीब वृद्ध महिला के इलाज को आगे आए युवा

कालाढूंगी। कालाढूंगी गुलजारपुर निवासी एक गरीब व बीमार महिला के इलाज के लिए स्थानीय युवा आगे आए और वृद्ध गरीब महिला के इलाज में जुट गए। स्थानीय युवा व सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद सिंह मनराल (फौजी) ने बताया कि गुलजारपुर कालाढूंगी स्थित एक गरीब व वृद्ध महिला हरुली देवी जिसको इलाज के अभाव में उनके कई हिस्सों में जख्म हो गए थे। उनके साथ कुछ स्थानीय युवाओं ने उनकी देखभाल शुरू की। जख्म इतने पुराने थे कि समय पर इलाज न मिल पाने के कारण उनमें से दुर्गंध आने लगी थी और कीड़े भी दिखाई देने लगे थे। इन सबने मिलकर पहले उनका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया फिर हल्द्वानी अच्छे हॉस्पिटल में दिखाया। अब वृद्ध महिला के स्वास्थ्य में सुधार है। इस कार्य में हरेंद्र मनराल के साथ कमल जलाल, हर्षित मेहरा, मुकेश कन्याल, दीपक गिरी, दीपेश देऊपा, भूपाल साह आदि जुटे हुए हैं।