Almora Breaking : नाबालिग युवती को जबरन ले जा रहा था युवक, गिरफ्तार
- पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नाबालिग युवती को बहलाने—फुसलाने के बाद जबरदस्ती भगा कर ले जा रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक गत 22 अक्टूबर, 2021 को दन्या के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिक लड़की के बिना बताए घर से चले जाने के संबंध में सूचना दी थी। जिसके आधार पर दन्या थाने में गुमशुदगी दर्ज कर दी गई। साथ ही धारा 365 आईपीसी (गुमशुदगी) बनाम अज्ञात पंजीकृत कर जांच उप निरीक्ष्ज्ञक इंद्र सिंह ढैला के सुपुर्द की गई। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने गुमशुदा को तत्काल बरामद करने हेतु निर्देशित किया।
गत दिवस उनि इन्दर सिंह ढैला द्वारा कड़ी ढूंढ—खोज के आधार पर गुमशुदा बालिका को गोविन्द प्रसाद पुत्र प्रेम राम निवासी ग्राम मैरोली बसोली के साथ बसोली यात्री स्टैण्ड से बरामद किया।पूछताछ में बालिका ने बताया कि गोविंद प्रसाद उपरोक्त बालिका को जबरदस्ती भागा कर ले जा रहा है। पीड़ित बालिका के बयान के आधार पर अभियोग में धारा 363/366 A /376 व 5/6 पॉक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी कर आरोपी गोविन्द प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।