Breaking NewsCrimeUdham Singh NagarUttarakhand
रुद्रपुर ब्रेकिंग: लॉक डाउन में जेल से छूटा युवक तमंचे कारतूस के साथ दोबारा दबोचा गया
रुद्रपुर। लॉक डाउन के दौरान पर्सनल बांड में जेल से बाहर निकले एक युवक को पुलिस ने तमंचे और एक जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया। वार्ड नंबर 7 रम्पुरा, रुद्रपुर निवासी धारा पुत्र रोशन लाल के पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा और 315 बोर का ही एक एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। धारा पूर्व में भी नशे में जेल जा चुका है, जो लॉकडाउन के चलते पर्सनल बांड मै जेल से बाहर था। पुलिस ने उसे धारा 3/25 आर्म्स अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सतेंद्र सिंह बुटोला, कांस्टेबल प्रकाश चंद और सुरेश सिंह शामिल थे।