सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः कांडा तहसील के भंडारी गांव में एक युवक ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकार आत्महत्या कर ली है। ग्राम प्रहरी की सूचना पर कांडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया तथा कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात भंडारी गांव निवासी 28 वर्षीय हिमांशु रावत पुत्र आनंद रावत ने अपने की घर में फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। परिजनों ने जब यह मंजर देखा तो उनके हाथ-पांव फूल गए। उन्होंने इसकी सूचना ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। शुक्रवार की सुबह पुलिस शव जिला मुख्यालय ले गई और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा।
कांडा के थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। मामले में किसी ने कोई तहरीर नहीं सौंपी है, अलबत्ता पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार युवक कुछ महीने पूर्व नशा मुक्ति केंद्र में भी रहा, लेकिन कुछ समय से वह तनाव में रह रहा था।
बागेश्वरः सहायक अभियंताओं से अभद्रता का विरोध, कर्मियों ने दिया धरना