हनीमून से लौटते ही युवक की मौत, 12 दिन पहले हुई थी शादी

UP News | कानपुर में हनीमून के बाद घर लौटे एक युवक की मौत हो गई। शनिवार को दोस्त कमरे पर पहुंचा तो उसे मौत…

उत्तराखंड : सड़क हादसे में बीकॉम और 11वीं के छात्र की मौत



UP News | कानपुर में हनीमून के बाद घर लौटे एक युवक की मौत हो गई। शनिवार को दोस्त कमरे पर पहुंचा तो उसे मौत की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। जांच पड़ताल में पता चला कि 12 दिन पहले ही युवक की शादी हुई थी। पत्नी के साथ गोवा से शुक्रवार रात को घर लौटा था। पत्नी को लखनऊ मायके में छोड़ने के बाद वह घर पर अकेले था। घटना चकेरी के अहिरवां की है।

मौत कैसे हुई? कोई समझ न सका

अहिरवां के सदानंदनगर में रहने वाला आकाश सिंह (32) एक प्राइवेट कपंनी में नौकरी करता था। जबकि उसका बड़ा भाई अतुल ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करता है। माता-पिता का निधन होने के बाद परिवार में दो भाई ही हैं। परिवार के लोगों ने बताया कि आकाश की शादी 9 दिसंबर को लखनऊ निवासी सोनाली से हुई थी। शादी के बाद दोनों गोवा घूमने गए थे, जहां से शुक्रवार देर रात लौटे तो पत्नी को मायके छोड़कर आकाश घर आ गया। शनिवार दोपहर को जब उनका एक दोस्त घर पहुंचा तो आकाश को बेड पर पड़ा देखा।

इस पर उसने परिजनों को सूचना देने के साथ उसे कांशीराम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दोस्त ने परिवार के लोगों को आकाश के मौत की जानकारी दी तो परिवार से लेकर ससुराल में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही चकेरी थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। घंटों जांच-पड़ताल के बाद भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

DCP ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया- प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक या अन्य किसी बीमारी से मौत लग रही है, लेकिन मौके पर जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। परिवार के लोगों को मौत की जानकारी दी गई है। ससुराल और भाई रविवार को कानपुर पहुंचेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *