हल्द्वानी न्यूज : आप ने कोरोना वारियर आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, कार्यकर्ता और सहायिकाओं को किया सम्मानित

हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी द्वारा बुधवार को परिणय वाटिका बैंक्विट हॉल हल्द्वानी में कोरोना काल में हल्द्वानी शहर के समस्त सुपरवाइज़र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका…




हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी द्वारा बुधवार को परिणय वाटिका बैंक्विट हॉल हल्द्वानी में कोरोना काल में हल्द्वानी शहर के समस्त सुपरवाइज़र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा समाज हित में किए गए कार्य के दृष्टिगत सभी के सम्मान के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नटराज डान्स एकेडमी के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उसके उपरान्त हल्द्वानी शहर के सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को आम आदमी पार्टी द्वारा सम्मानित किया गया, जिसमें सभी को स्मृतिचिन्ह व सर्टिफिकेट भेंट किए गए। कार्यक्रम में आई मातृशक्ति आप पार्टी द्वारा दिए गए सम्मान से प्रसन्न दिखीं। कार्यक्रम में आई प्रभारी बाल विकास अधिकारी तुलसी बोरा एवं सुपरवाईजर गायत्री आर्या, कुसुम टोलिया, जानकी उपाध्याय तथा पूजा जोशी, शमा परवीन व अन्य महिलाओं को सम्बोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व कार्यक्रम संयोजक समित टिक्कू ने कहा कि महिला सशक्तिकरण एवम् नारी सम्मान के लिए आम आदमी पार्टी प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने कहा कि नारी सम्मान, सामाजिक न्याय एवम् आर्थिक मोर्चे पर आप महिलाओं के साथ मज़बूती से खड़ी रहेगी।


कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सहायिका यासमीन बानो को कोरोना काल में अपनी बढ़ चढ़ कर सेवा देने और कोरोनाकाल में डटी रही। उन्हें भी आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत, प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू और जिला अध्यक्ष ने स्मृतिचिन्ह व सर्टिफिकेट देकर यासमीन बानो को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया। इसके अलावा जिन सहायिकाओं को सम्मानित किया गया जिनमें नूर जहॉ, रेश्मा, सलमा, शरबत आदि को भी सम्मनित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त कुमार ने उपस्थित मातृ शक्ति को नमन करते हुए कहा कि इन्होंने एक माँ की तरह सेवा की जो अत्यंत सराहनीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष संतोष कबड़वाल ने कहा कि कार्यक्रम में कोरोना वाॅरियर्श के रूप में कार्यरत महिलाओं को सम्मानित करने में आम आदमी पार्टी स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही है तथा आगे भी अन्य क्षेत्रों में ऐसे कार्यक्रमों द्वारा कोरोना वाॅरियर्स को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में श्रीकान्त खंडेलवाल, रक्षित वर्मा, दीप पाण्डे, रमेश कांडपाल, पुष्कर बिष्ट, देवेश, नरेंद्र,त्रिलोचन जोशी, मनोज नेगी, हीरा कोरंगा, मंजु देवी, लक्ष्मी, मंदीप, खीम सिंह, दीपक, उमेश आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *