HomeBreaking Newsहल्द्वानी न्यूज: कल गौला नदी के चौड़ाघाट में वन टीम...

हल्द्वानी न्यूज: कल गौला नदी के चौड़ाघाट में वन टीम के हाथों से बच निकला डंफर आज 100 कुन्तल रेत के साथ दबोचा गया

हल्द्वानी। वन विभाग की टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहे डंफर को टीम ने आज सुबह धर दबोचा। मामला गौलापार के चौड़ाघाट वन क्षेत्र का है। यहां खनन प्रतिबंधित है। प्रभागीय वनाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार कल यानी शनिवार को सूचना प्राप्त हुई थीं कि गौला रेंज के अन्तर्गत लालकुंआ क्षेत्र, चौड़ाघाट में गौला नदी तल से एक डम्फर द्वारा रेत लाकर खनन प्रतिबंधित क्षेत्र में स्टाक कर रात्रि में चोर रास्ते से ले जाया जायेगा। सूचना पर गठित गौला रेंज की स्पेशल टीम द्वारा मौके पर निगरानी की गई ।मौके पर चौड़ाघाट में प्रतिवंधित क्षेत्र में रेत स्टाक करते हुए डंफर एचआर 38 जे 8515 की पहचान तो हुई लेकिन जब तक टीम डफर तक पहुंचकर अपनी कार्रावाई करती डंफर चालक रेत गिरा कर डंफर को लेकर मौके से फरार हो गया। आज दोबारा से इसी स्थान पर पर रेत का स्टाक करने के प्रयास में वनक्षेत्राधिकारी गौला आर पी जोशी के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम द्वारा पकड़कर मौके से लगभग 100कुन्तल रेत बरामद किया तथा वाहन को सीज कर दिया गया है। स्पेशल टीम में उपराजिक प्रमोद बिष्ट, वन दरोगा हेम जोशी, आरक्षी पान सिंह, नीरज रावत, लालित विष्ट आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments