सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी
पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही एक स्विफट् डिजायर कार चोपड़ा के नजदीक सड़क किनारे खड़े एक मजदूर को जोरदार टक्कर मारते हुए चट्टान से जा टकराई। इसमें घायल मजदूर को जिला अस्पताल अल्मोड़ा भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार कार संख्या यूके 05 बी 4704 से चार लोग हल्द्वानी को जा रहे थे। सुबह 7.30 बजे चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई और कार सड़क किनारे खड़े एक बिहारी श्रमिक बछे चौधरी को टक्कर मारते हुए साइड की चट्टान से टकरा गई। इसमें श्रमिक घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल भर्ती करा दिया गया है। मौके पर कांस्टेबल आनंद राणा व नंदन भाकुनी पहुंचे और जरूरी जानकारी ली। अस्पताल भर्ती श्रमिक की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस के अनुसार पक्षों में राजीनामा हो गया है और कोई लिखित शिकायत कार चालक के खिलाफ दर्ज नही कराई गई है।
ब्रेकिंग न्यूज : कार की टक्कर में श्रमिक घायल, जिला अस्पताल भर्ती
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ीपिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही एक स्विफट् डिजायर कार चोपड़ा के नजदीक सड़क किनारे खड़े एक मजदूर को जोरदार टक्कर मारते हुए चट्टान…