HomeUttarakhandAlmoraAlmora Breaking News: अनसुनी ने चढ़ाया फार्मासिस्टों का पारा, आज से दो...

Almora Breaking News: अनसुनी ने चढ़ाया फार्मासिस्टों का पारा, आज से दो घंटे कार्य बहिष्कार पर उतरे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बार—बार अनुनय—विनय के बावजूद मांगों के निस्तारण के संबंध में कोई प्रगति नहीं होने से डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने अब आंदोलन की राह पकड़ ली है। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के आह्वान पर आज से डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। जिसका सीधा असर अस्पताल की व्यवस्थाओं व मरीजों पर पड़ा है।

लमगड़ा में कार्य बहिष्कार में शामिल फार्मासिस्ट।

प्रांतीय आह्वान पर गत दिवस डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा के अध्यक्ष डीके जोशी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा को कार्य बहिष्कार शुरू करने संबंधी ज्ञापन भेजा। इसी क्रम में आज से सुबह 08 बजे से 10 बजे तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। यहां जिला अस्पताल, बेस अस्पताल व महिला अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्टों ने कार्य बहिष्कार के दौरान अस्पताल परिसर में नारेबाजी की।

यह कार्य बहिष्कार जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में कार्यरत फार्मासिस्ट कर रहे हैं। कार्य बहिष्कार के दौरान आपातकालीन सेवाएं जारी रखी जा रही हैं। कार्य बहिष्कार का यह चरण 25 अक्टूबर तक चलेगा। यह आंदोलन डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड तथा पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के आह्वान पर किया जा रहा है। उनकी मांगों में संवर्ग का पुनर्गठन, संव​र्ग की नियमावली, पोस्टमार्टम भत्ता, एसीपी आदि से संबंधित मांगें प्रमुख रूप से शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub